Latest Heart Touching Quotes| हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी

हम आपके लिए लाये हैं नई latest heart touching quotes in hindi. आप इनको पढ़े और share करें। शायरी को पढ़ के मजे लें😍

Heart Touching Quotes in Hindi

अरे! मुझे मत बताइए
ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक
पत्थर रहा हूँ।

प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से
कोई अपना नहीं बनजाता।

कैसे हो पायेगी
अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है
आँसू और मुस्कान।

देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै।

बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर,
ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है।

Heart Touching Love Quotes in Hindi

अफ़सोस ये नहीं की
वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर
खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया।

ये दूरियों का भी
अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये
नजदीकियां भी कितनी खास है।

किसी के साथ रहना है तो
दिल से रहो मज़बूरी से नहीं।

लोग अब मोहब्बत नहीं,
मोहब्बतें करने लगे हैं।

इश्क में मौत का अहसास किया है,
और वो पूछते हैं
मोहब्बत में क्या खास किया है।

Heart Touching Life Quotes in Hindi

कुछ वक़्त ज़िन्दगी के
जो वक़्त से पहले खर्च हो गए।

काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए,
की कोई याद करता है
उन्हें फरिश्ता समझकर।

सीने में जो दब गए हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
ख़ुद ही समज लीजिए,
हर बात क्या कहें।

अब फर्क नहीं पड़ता
किसी के धोखा देने से,
क्योंकि अब देखना तो ये है की
साथ निभाता कौन है।

उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे,
सांस रुक गई
और उन्हें लगा हम सोच रहे हैं।

हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी

जरा सा भी दूर जाऊँ
तो फरियाद करते हैं,
बहुत अच्छा लगता है
जब अपने याद करते हैं।

एक गलती रोज़ कर रहे है हम,
जो हम्हे मिलेगा ही नहीं,
उसी पर मर रहे है हम।

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर।

छू जाते हो तुम मुझे
एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया खामखा कहती है
तुम मेरे करीब नहीं।

अब तलाश बस उसकी बाकी है,
जिसके बाद किसी की तलाश न रहे।

Heart Touching Quotes in Hindi 2 lines

तेरा स्पर्श उन पंखुड़ियों से भी कोमल है,
जो मेरे रोम -रोम में नशा सा भर देता है
तेरे इश्क का।

उसकी उंगलियां जब मेरे
हाथों को छू जाती है,
जैसे आसमां से गिरती पानी
की पहली बूँद ज़मीन को छू जाती।

हम नहीं सीख पा रहे है
ये तेरे शहर का रिवाज,
जिससे काम निकल जाए
उसे ज़िंदगी से निकाल दो।

तेरी यादों के सहारे जीना सीख लिया हैं,
सिरहाने के तकिया का सहारा लिया है।

Heart Touching Lines in Hindi

यादें, ख्याल, ख्वाब
मेरे नाम कर गया,
बन्दा बुरा नहीं था,
बुरा काम कर गया।

किसी को टूटकर चाहना अच्छा है,
लेकिन किसी को चाह कर तोड़ना नही।

खुशी तुम्हे देखने की,
गम तुम्हे आखिरी बार देखने की।

किसी से ईतना भी नफरत मत करो,
की उससे प्यार हो जाए।

वजह नफरत की मैंने तलाशी,
उसे मोहब्बत तो मुझसे बेवजह थी।

ऐ ज़िंदगी हमेशा एक शिकायत रहेगी तुजसे,
क्यों छीन लेती हैं
मेरे अच्छे दोस्त मुझसे।

नज़रें नहीं मिलाया हमसे उसने फ़िर कभी,
इश्क़ में फ़िर डूब जाने का डर उसको होता रहा।

इश्क़ करने का यही गुनाह है क्या,
उसकी यादें मुझे तड़पायेगी।

टूटती सांसों में भी तसव्वुर तेरा,
के तेरे इश्क़ की तासीर ही कुछ यूं थी।

दो दिलों की कहानी है,
एक आग तो दूसरा पानी है।

कभी हो सके तो जन्नत दिखाना,
हमने जहन्नुम बहुत बार देखा है।

आज उनके पुराने
खतों को टटोला मैंने,
देखा कि झूठी मोहब्बत भी
कितनी सफाई से लिखा करती थी।

दोस्तों अगर आपको यह Fabulous Heart Touching Shayari पसंद आती है तो जरूर शेयर करे और हमें Youtube और Facebook पर फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *