Hello friends! You use Instagram as a social media app. You keep posting photos to make your Instagram profile good. Everyone posts photos, but if you want to increase followers, then you should put a small caption with your every Instagram post. So we have written the best Instagram captions in Hindi for you, which you can copy and paste in your Insta post.
Here you will find the latest and updated Best Hindi captions for Instagram. Which you can get good likes and followers by putting in your post.
इंस्टाग्राम को आप एक सोशल मीडिया ऐप की तरह उपयोग करते ही है। आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छा बनाने के लिए फोटोस पोस्ट करते रहते है। फोटोज तो है हर कोई पोस्ट करता है, पर अगर आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ छोटा सा कैप्शन डालना चाहिए। इसलिए हमने आपके लिए यहाँ सभी प्रकार के Hindi Captions for Instagram लिखे है, जिन्हे आपको केवल कॉपी करके अपनी पोस्ट में paste करना होगा।
Hindi Captions For Instagram
इंस्टाग्राम पर फोटोस, videos upload करने के बाद हम चाहते है कि उस पर ढेर सारे likes and comments आयें। इसके लिए हम अच्छी-अच्छी फोटोस क्लिक करवाते है, लेकिन क्या एक अच्छी Insta post के लिए सिर्फ photo upload करना काफी होता है? नहीं! जब तक आप post के साथ एक आकर्षक Hindi captions for Instagram नहीं डालते तब तक उस फोटो का कोई मतलब नहीं रहता। इसलिए हम आपके लिए कुछ बेस्ट Hindi caption लिखे है।
ना आज़माइश कर तु पुरे आसमां की सुकून के लिए तो एक छोटी सी खुशी ही काफी हैं ।
ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है… कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह॥
आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम…
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, और कुछ हम।
तस्वीरें लेना भी जरूरी है,📷
आईना कभी बीते लम्हे👀 नहीं बताता…!
मत पूछो आशियाना मेरा, मैं हरकत से मुसाफिर और फितरत से आवारा हूं॥
जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है, चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।❣️❤️
धूप☀️ तो नाम बदनाम है जनाब
यहाँ लोग एक-दूसरे से ज्यादा ही जलते🔥 है…
जिंदगी में परेशान तो हर कोई है साहब, उदासी चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…! 😉
जब चलना है अपने पैरों🦵 पर…
तो भरोशा क्यूँ करना गैरों🤙 🙏 पर?
#_हालात कैसे भी हो
हम रुकेंगे नहीं,❌
गिर कर उठ जाएंगे
पर रुकेंगे🚶 नहीं!
ज़िन्दगी WORTH है,
व्यर्थ नही..! 💫🥀
दिल में #मोहब्बत💕 का होना भी जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन🔥 भी किया करते है॥
Meri Maa👩 Ki #Mamta or Baap Ka Saaya☂️
Dushman Mera Kuch Nahi❌ Ukhaad Paaya
ज़िंदगी कैसी पहेली🧩 हाय, कभी हसाये😁, कभी रुलाये🥺
जितना प्यारा ये दिन है, उतने प्यारे हम दिखते खुश है😊 लेकिन है हजारों गम।
सुकून ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!!😌
कुछ नहीं मिलता❌ जिंदगी में मेहनत के बगैर💪
मुझे मेरा साया भी धूप में आने के बाद मिला…!
इतिहास कलम से नहीं लिखा जाता!
इसके लिए हौसलों की जरूरत होती है।
एक छोटा सा फसाना…🤏
अब क्या बताना !🤪
#_attitude के इस खेल में को खेलने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम_मुस्कुराना😎😇
जब शोर Hota hai Mere Chalne Se!
To Kya Fark Padta Hai Kisi Ke Jalne Se🖕
#समय_#समय की बात है
आज आपका है तो उड़✈️ लीजिये
जिस दिन हमारा आयेगा $उड़ा देंगे 🔫
मेरी आदतें खराब नहीं बस
life royal जीना पसंद करता हूँ!
गिरगिट की तरह बदलना✨ नहीं चाहता
लोग #मजबूर कर देते है बदलने के लिए॥
गलतफहमी_में जीने👌 का मजा ही कुछ और है
ये #हक़ीक़तें रुलाती बहोत है॥
अपनी #Life में खुशी आए या ना❌🤞 आए
लेकिन चेहरे पर 😜smile और
जिदंगी में style😎🕶️ हमेशा रहेगी।
मशहूर होने का शौक तो नहीं हमें!
लेकिन क्या करें लोग नाम से ही पहचानने लगे है!!🔥
Attitude Caption For Instagram in Hindi
तो यहां आपको सबसे शानदार attitude caption in hindi मिलेंगे। आप इन्हें कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी पोस्ट बहुत ही कूल लगेगी। अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अपने कैप्शन के साथ popular hashtags का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं!❌
मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी तलवार नहीं!
#Follow Me! offer closes soon…
🌊🌊समुन्दर की तरह है हमारी पहचान😇
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान👻
आदते बुरी नहीं!❌ हमारे शौक ऊँचे हैं, वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि, हम देखे और पुरा ना हो!!🔥
😁#Sareef है किसी से लड़ते नहीं
लेकिन दुनियाँ जानती है कि
किसी के बाप से डरते नहीं❎
बदला नहीं हूँ मैं ! मेरी भी कहानी है… Bura Ban Gaya Hun… Apno Ki #Mehrbani Hai.
मेरे कुछ दोस्तों से गुजारिश है कि
अगर #हमदर्द नही बन सकते तो,,,
तो सालो सर दर्द भी मत बनो !!❌
जाते-जाते उसने मुझसे कहा- “बहुत मिलेंगे तुम्हारे जैसे”
मैंने भी मुस्कुराते हुए पुछ लिया- “मेरे जैसा ही क्यूँ चाहिए तुम्हें???”
प्यार से दोगे तो नफरत भी कबूल है तुम्हारी… मुफ्त में तो हम किसी की मोहब्बत भी नहीं लेते!!!
ज़माना कुछ भी कहे उसकी परवाह ना कर , जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर ।। ⚡💯
बराबरी सबके साथ करन बेटा लेकिन! अपने बाप से नहीं!!🔫
इतना देना ऐ जिंदगी कि👉 जब भी जम़ीन पर बैठूँ !!
तो लोग 👬 उसे मेरा बड़प्पन समझे🙏🏽औकात 😒नहीं. !!
मुह पर कुछ पीठ पीछे कुछ और…
मैंने बदलती हर बात देखी है,
एक-एक करके
मैंने सबकी औकात देखी है…
दहशत शेर जैसी होनी चाहिए…!🦁
डराते तो गली के कुत्ते भी है॥🐶🦴
बर्बाद ज़िंदगी की एक कहानी हूँ मैं,🖕🏻
बचपन से खामोश हरामी हूँ मैं!😎
अकेला हूँ तो परेशान ना कर ! प्यार है तो प्यार कर Ehsaan ना कर!
Instagram Captions Hindi
जीने का बस यही अंदाज रखों जो तुम्हें ना समझे उसे #नजरंदाज करों !?
कोई छोड़😭 के चला गया तो क्या हुआ, अब जो मिले उस पर #दुनियाँ🌎 ठहर जानी चाहिए तुम्हारी!🙌
हम👏 दुनिया से अलग नहीं…!
हमारी दुनिया🌍 ही अलग है👏 #trend
टूटा हुआ तो यहाँ हर परिंदा है!!! लेकिन टूट कर भी जो दोबारा खड़ा हो सके वही जिन्दा है…!
#comeback #iamback
आप महीना बदलते देख रहे है ☠️👇.
मैंने महीने📅 भर लोगो को बदलते देखा है !
नजरिया बदलो, नजारे भी बदलेंगे… ये ज़िंदगी है यहाँ तेरे दर्द के भी दीवाने मिलेंगे।
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है- हमें भूल गए हो तुम…😔
शौक नहीं किसी को हारने का, बस एक जिद और मतलब है आगे बढ़ जाने का॥
मिलने को तो हर शक्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी काम से मिला॥
जो जल गया उसे कहते है राख…
जो जल गया उसे कहते है राख…
जो जले हमसे उसकी माँ की👀
इन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को,,
मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ!!!
Funny Instagram Captions in Hindi
जिंदगी के ऐसे मोड़ पर हूँ जहां दाढ़ी न काटू तो #चच्चा_ लगता हूँ और काट लूं तो #बच्चा लगता हूँ!
औकात😫 जानना है तो बैंक🏦 बैलेन्स💸 चेक कर लेना !! पूरा nill पड़ा है…🤣😂
दाड़ी रखना हमारा शौक है यारों!.. इससे हमें देवदास ना समझ बैठना😄😅
एक प्यार का सदमा है, धोको की रवानी है! जिंदगी और कुछ नहीं “Ex” और “Next” की कहानी है॥
दिल का दरिया😭 बह ही गया, आखरी बिस्किट चाय में ही रह गया…😂😅
लिखे जो खत तुझे😁 तेरी याद में, सारे पढ़ लिए मम्मी ने रात में!!!😅
अगर तुम उसे ना❌ पा सको जिसे प्यार करते हो,
तो शर्म करो लाओ मुझे नंबर दो मैं try करता हूँ 😂
SORRY ! कैप्सन डालना तो भूल ही गया !!!😜
जिंदगी में थोड़ा #Adventure लाएँ…
🤣😆अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताए।
कौन कहता है कि सिर्फ दिल❤️🔥 जलता है??
जरा धूप में खड़ी #Bike पर बैठकर तो देखो😸
मुझे एक बात आज तक समझ नहीं आई कि🤔
सब कहते हैं- रात💤 गयी बात गयी लेकिन ये बात जाती कहाँ है❓😜
Instagram Post Shayari
हेलो दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर हैं तो आप फोटो और वीडियो जरूर पोस्ट करते होंगे। आप जानते हैं कि कोई भी फोटो बिना कैप्शन के अधूरी लगती है। इसलिए आप अपने फोटो के साथ एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन डालना पसंद करते हैं, जिसे हम Caption कहते हैं। ये कैप्शन फॉलोअर्स को आपके इमोशन और स्टेटस बताते हैं। इसलिए Instagram के लिए Hindi captions बहुत जरूरी होते है। किसी भी इंस्टाग्राम फोटो और कैप्शन का रिश्ता बॉलीवुड के जय और वीरू जैसा ही होता है।
मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना!
उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो।
जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां, मोहब्बत कम लग रही है!
कल कि कौन सोचता है? आज में जीते है! आज फिर नया दिन है…
ये कहते-कहते ही तो इतने साल बीते है…।
मिजाज जिनके अलग होते है,
चर्चे उन्ही लोगो के होते है…
No Need of Caption पोस्ट ही काफी है।
😃जिंदगी से थोड़ी🤏 सी वफा कीजिये,
जो मिल नहीं सकता उसे दफा🖕 कीजिये।
दुनिया की भीड़ नही हूँ मैं, मेरे अंदर एक जमाना है!
वक्त⌚ ने बताई लोगो की #औकात वरना
हम भी हर किसी को अपना कहते थे…⚔️
Attitude Shayari For Instagram
जीना है तो ऐसे जियो की #बाप को भी लगे की ,,
मैंने एक #शेर🦁 पैदा किया है!!!
Twinkle-Twinkle लिटिल स्टार✨ ट्रीट the people औकात अनुसार!🖕🏻
अपने चेहरे पर इतना गूरुर ना कर baby🙅🏻♂️
सब सिर्फ दो दिन की मस्ती है…
ये attitude तब तक सलामत है
जब तक “Fair & Lovely”🍦 सस्ती है।
दुसरो के चेहरे हम याद रखे हमारी ऐसी फितरत नहीं हैं ,👎
लोग हमें देख कर #फितरत बदल ले , ऐसा Rutba हे हमारा .😎
जब सूरज डूबा तो कद से ऊंचे होने लगे ये साये,😶🌫️
कभी पैरों से रौंदी थी ये परछाइयाँ हमने।👿
बेटे खेल🏆 तो बहुत अच्छा खेला तूने… पर बंदा गलत चुन लिया 🚬
चलो थोड़ा #मुस्कुराया जाए, बिना माचिस के किसी को जलाया 🔥 जाए॥
मैं वो चीज़ हूँ!!! जो बोलकर नहीं❌ ! करके दिखाने में भरोशा रखता है…
एट्टीट्यूड😎 तो बच्चे दिखाया करते है,
हम टेड़े लोगो को उनकी *औकात_# दिखाते है॥
जो लोग👶 मुझे समझ ना सके❎
उन्हे #हक़ है कि वे मुझे गलत❌ समझे!
हम वो #आईना है जो कभी बदलते नहीं❌
फिक्र वो करे जिनके चेहरे पर कुछ और दिल में कुछ…
सुन_बेटे_जितना_तू #rude है
उससे ज्यादा मेरा एट्टीट्यूड है।
माना तू रानी👸 से कम नहीं! लेकिन
वो रानी ही क्या? जिसके राजा🤴 हम नहीं❎
Love Captions For Instagram in Hindi
मंजिल तो उनकी कहीं और थी हमारा शहर तो बस रास्ते में आया था।
फिक्र होने लगती है तुम्हारी !! जब तुम सताते नहीं हो !!
देखा तुम्हे तो यह एहसास हुआ है…..
कि यह एहसास पहली बार हुआ है❣️✨…!
हक़ ए बंदगी इस तरह अदा किया हमने ,
सभी की नज़र में तुझे ख़ुदा किया हमने ❤️
राधा कृष्णा का मिलन तो एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था॥
तुम समंदर 🌊की बातें करते हो जनाब लोग आँखों 👀में डूब जाया करते है…
क्यो तेरे ना होने पर भी मुझे, तेरे होने का एहसास हो रहा है, कहीं मुझे फिर से, तुझसे प्यार तो नहीं हो रहा है।
अगर नींद आएं तो सो लिया करों…रातों में जागने से मोहब्बत वापस नहीं आती!
आस्था तुम्ही से है। वास्ता तुम्ही से है। जिंदगी को महकाने वाला हर एक रास्ता तुम्ही से है॥
“वो जो आखों से एक पल ना ओझल हुए , लापता हो गए देखते देखते”
निखरे थे तो इश्क़ था…❣️♥️ बिखरे है तो ये इश्क़ ही है।
बहोत कोशिश की थी मैंने उसे समझाने की, एक दिन मैंने खुद को ही समझा लिया।
कोई टूट💔 के बिखर रहा है… कोई तोड़ के निखर⚡ रहा है..!
चर्चा नशे की हो रही थी… मैंने ज़िक्र तेरी आँखों का कर आया॥
मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सही
लेकिन आग कहीं भी जलनी चाहिए।
कुछ खास नहीं बस, एक
“काश” तक हम-तुम सीमित है।
तुम्हें रात भर ऐसे याद करता हूँ, जैसे सुबह इम्तेहान हो मेरा।
निःस्वार्थ प्रेम है मुझे तुमसे, तुम मेरे स्वार्थ में कभी नहीं आते॥
Instagram Captions For Boys in Hindi
सभी Boys इंस्टाग्राम पर अपना रुतबा कायम करने के लिए हमेशा अच्छे captions ढूंढते है। एक सटीक attitude captions for Instagram in Hindi डालने से Instagram पोस्ट पर अच्छे likes और comments आने लगते है। इसलिए इस सेक्शन में आपको Instagram captions for Boys in Hindi दिये जा रहें है। ये captions सभी लड़कों की personality पर सूट जरूर करेंगे। यहाँ हमने आपको 50+ बेस्ट और लेटैस्ट Caption in Hindi दिये है, इन्हे आप आसानी से अपनी post में जोड़ कर सकते है।
ये जिंदगी मेरी है तो इसकी “टर्म्स और कंडिशन्स” भी मेरी होंगी!!!
#norules #mylife
किसी की पसंद बनने के लिए हमने किरदार नहीं बदले 🎭 हम जो कल थे आज भी वही है कल भी वही रहेंगे॥
Short Hindi Caption For Instagram
आँखें थी जो केह गयी सब कुछ लफ्ज़ होते तो मुकर गए होते 🥀
दरिया, समंदर, बारिश, बुँदे… क्या बनना है मुझे? जिंदगी, बता तो सही तेरी प्यास कितनी है?
“किसी को तलब मार गई हमारी, ओर कोई पाकर भी खुश नही हुआ॥॥
सभी अपनी ज़िंदगी के हीरो होते है, बस कुछ लोगो की फिल्मे #Release नहीं होती।
Instagram Caption in Hindi For Girls
सादगी तो देखो उन नज़रों की👀, हम से बचने की कोशिश में, बार बार हमें ही देखती है।🌸
~तुम आँखो में देखो हमारी सब समझ जाओगे🌙
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती हैं दिल में, तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा 💕
कुछ यूं मिली उनसे नज़र की..! बाकी सब नजरअंदाज हो गए!❣️🍁
कभी बैठो सामने तो पूछेंगे तेरी इन आँखों से, किसने सिखाया है इन्हे हर दिल में उतार जाना॥
वक़्त की क़ैद में है ज़िंदगी मगर, चंद घड़ियाँ यही है जो आज़ाद हैं…🥀
ज्यादा ख्वाहिशें नहीं है मेरी ,🚫
बस अगला लम्हा⌚ पिछले से बेहतर हो😊🤏👌🏻
तुम्हारे देखने भर से मैं नज़रें झुका लूं,
सादगी बस इतनी है मुझमें।😍
तुम आंखो से बताना👀🦋, हम समझ जाएंगे!!
दिल की सारी बातें जान जाएंगे॥
तुम मेरी वो शाम हो,
जो मैंने आज तक गुज़ारी ही नहीं.!!
-🌸
हाँ! हम वही है जो Online होकर भी Reply नही करते.
So friends, I hope you liked Best Hindi captions for instagram. Tell us your favourite Best Instagram captions in the comment section below and also share it on social media.