Love Captions For Instagram In Hindi – आप इस पोस्ट में बेस्ट Hindi Love Captions For Instagram और Couple Captions For Instagram In Hindi में पढ़ने वाले है। यह Romantic Instagram Caption हमने Boyfriend और Girlfriend दोनों के लिए सहरे किये है, जिन्हें आप अपने Instagram के लिए यूज़ कर सकते है।
Love Captions for Instagram in Hindi
कभी नज़र ना लगे तेरे मेरे प्यार को,
दुनिया की हर खुशी दूँ मैं अपने यार को।
तुम्हारे साथ होने से ये दुनिया बहुत ही खूबसूरत सी लगती है।
तेरी आंखों में जादू है जिससे देखकर मैं तुझमें ही खो जाता हूं।
आपको जी भरकर देखने में ही मेरे दिल को सुकून मिलता है।
तुम मेरी जरूरत नहीं, मेरे लिए जरूरी हो।
मेरे जीवन का पहला ख्वाब हो तुम, जिसे मैं बेहद ही चाहता है।
तुमसे प्यार करना चाहत है हमारी, तुम्हें रोज देखना आदत है हमारी।
तुम्हारे बारें में सोचकर ही ये दिल खुश हो जाता है वो प्यारा सा एहसास तुम हो।
मेरी हर एक सांस सुन्दर लगती है क्योंकि मेरे दिल के अंदर तु ही।
आप जैसे भी हो मेरे लिए बहुत ही अच्छे हो।
हमने तो अपने आप को तुम से ही जोड़ लिया है।
जिंदगी में मुझे बस तेरा ही साथ चाहिए।
दिल से चाहते है तुम्हें हमें तुम्हारी इज्जत जान से भी प्यारी है ।
जब से हमने तुमको देखा, सब कुछ भुल गए।
Hindi Love Captions for Instagram
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
सच कहू तो मेरा पहला और आखिरी प्यार हो तुम।
रब से एक ही ख्वाहिश है मेरी आप जिंदगी भर मेरे साथ रहो।
मुझसे प्यार करना तुम्हारा हक है तो रुठने पर तुम्हें मनाना मेरा फर्ज है।
तुम मेरी ओर एक कदम तो बढ़ाकर देखों जीवन भर साथ ना छोडु तो कहना।
मेरी चाहत है तुम्हें एक नजर करीब से देखने की।
एक आप ही मेरी ख्वाहिश हो जो मैंने खुदा से मांगी।
तेरी बाहों में खोने लगे है हम, तेरे प्यार में हद से ज्यादा संवरने लगे है हम।
हमारी जिंदगी में कोई तुमसा हो ही नही सकता।
तुमसे मिलकर तुझमें ही बस जाना चाहता हूं,
तुम्हारे सिवा मैं किसी ओर को नहीं देखना चाहता हूं।
तुमको बार बार देखने के बाद भी जी नही भरता दिल चाहता है बस एक बार ओर देख लूं।
हमने तुम्हें अपना बनाया तो दिल से बनाया जुबां से नही।
बहुत ही प्यार से रखेंगे हम आपको एक बार हमारे होके तो देखो।
हम तुमसे इतना प्यार करते है कि तुम्हारे सिवा कुछ ओर भी दिखता नही हमें।
ऐसा दिल हम रखते ही नही मेरी जान कि जो आपके सिवा किसी ओर के लिए धड़के।
Love Captions for Instagram Hindi
ख्वाहिश है हर दिन तेरे प्यार के जाम पीने की,
ज़िन्दगी के हर पल को बस तेरे साथ जीने की।
वक्त कितना क्युं भी न बदल जाए पर हमारा प्यार आपके लिए कभी नही बदलेगा।
मेरे दिन कहां गुजरते है तुम्हारे बिना, रातों को भी नींद कहां तुम्हारे बिना।
थोड़ा थोड़ा करके हम हद से भी ज्यादा प्यार करते है तुमसे।
कही भी मेरे इस दिल को चैन कहां जो तेरी बाहों में मिलता है।
अपने जीवन का हर एक लम्हा सिर्फ तुम्हारे साथ ही गुजारना चाहता हूं।
बात करने को बहुत से मिल जाते है परन्तु हमें तो इंतजार सिर्फ आपका रहता है।
मुझे अच्छा लगता है जब आप तुझ पर हक जताते हो।
अब तो प्यार हमसे शब्दों में बयां किया नही जाता,
तुम्हारे बिना एक पल भी रहा नही जाता।
जब आप मेरे साथ नही होते तब मुझे आपकी याद बहुत सताती है।
मेरी जान आपका युं हमसे रूठना हमें सहा नही जाता है।
हमें कहां पता थे जीवन जीने के मायने आपकी मोहब्बत ने हमें सब कुछ सीखा दिया।
दोस्तों अगर आपको यह Best Romantic Love Captions पसंद आये तो जरूर शेयर करे और हमें Youtube और Facebook पर फॉलो करें।