दोस्तों Emotional Heart Touching Sad Shayari जो आप अगर Girlfriend को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर भेजेंगे तो अगर शायरी आपकी मोहब्बत को छू जाये तो क्या ही कहने।
दिल में इमोशन हर किसी के होते है, और हर इंसान अपने इमोशन कई तरीको से जाहिर करता है। लोगो का अपने इमोशन जाहिर करने का एक ज़रिया शायरी भी होती है। तो आप भी अपने दिल के इमोशन हमारी Emotional Heart Touching Shayari से जाहिर कर सकते है।
आप हमारी Heart Touching Emotional Shayari और Heart Touching Emotional True Love Shayari का इस्तेमाल अपने दिल के इमोशंस को अपनों के साथ एक्सप्रेस करने में काम ले सकते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है एक से बढ़िया एक Heart Touching Love Shayari जो आपके दिल को छू जाये तो कहना।
दोस्तों ये सारी Heart Touching Shayari In Hindi को हम आपके लिए इमेजेज और फोटो के साथ बनाया है जिससे आप चाहे तो शायरी को कॉपी या फोटो को डाउनलोड करके अपने व्हाट्सप्प के स्टेटस पर लगा सकते है।
दोस्तों Heart Touching Sad Shayari अगर आपको पसंद आये तो निचे कमेंट करें। तो चलिए अब देर न करते हुए पोस्ट को शुरू करते है।
Heart Touching Shayari
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है..!!
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है..
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
ना वो सपने देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।
Emotional Heart Touching Shayari
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,
ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू,
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू.
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है.
हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम,
और एक वो हैं, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है।
मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी,
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।
Heart Touching Love Shayari
मेरी खामोशी को यूं,
इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम,
अगर समझ गए,
तो तुम भी खामोश हो जाओगे।
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं,
कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे.
कितनी अजीब बात है ना देखो तो हम तो ना मिल सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दुसरो को खुश करने में..
जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू,
तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है।
Heart Touching Shayari In Hindi
कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश कर
न कोई हमदर्द था, न ही कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला, उसी से सारा दर्द मिला।
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है,
जो नसीब में नहीं होता।
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।
जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है,
वहां ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए
हकीक़त कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता
आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकि है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकि है..
वो रों रों कर कहती रही मुझे नफ़रत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
कि अगर नफ़रत ही थी तो वो इतना रोई क्यों।
Life Heart Touching Shayari
हम तड़पते रह गए यहाँ,
रात भर तुम तो आराम की नींद सो जाओगे..
बड़ा अजीब दस्तूर है यारों,
दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं
और बातो से निकले तो शायर हैं।
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती थोड़ा हस्ती है,
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में परछाई भी साथ छोड़ जाती है।
जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है।
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।
दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है,
कोई याद बन गया,
कोई ख़्वाब बन गया।
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं।
ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं।
2 Line Heart Touching Shayari
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
और प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस,
प्यार ही प्यार को समझ ना पाया..!!
बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं..
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है,
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।
खो गई हूँ इस भीड़ मे,
खुद को भूलती जा रही हूँ,
पहले हर बात पर बहस करती थी,
अब खामोश होती जा रही हूँ।
मिल सके आसानी से, उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है,
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं।
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी..!!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं..!!
एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने,
पहले यार बनाया, फिर समझाया हमने,
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले,
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने..!!
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे,
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से..!!
तेरी सुनहरी यादें धुप की तरह खिल उठी है,
मेरे दिल के शहर में परछाई सिर्फ़ तेरी ही तेरी है..!!
तेरे दिल तक पहुंचें मेरे लिखें हुए हर लफ्ज,
बस इसी मकसद से मेरे हाथ कलम पकड़ते है..!!
खुश तो वो रहते है जो जिस्मों से मोहब्बत करते है,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है..
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था..!!
हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ,
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे..!!
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..!!
हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसकी सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे..!!
यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही,
हज़ारो दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में..!!
Very Sad heart touching shayari
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।
Top most heart touching shayari
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
खो गई हूँ इस भीड़ मे,
खुद को भूलती जा रही हूँ,
पहले हर बात पर बहस करती थी,
अब खामोश होती जा रही हूँ।
हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसकी सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे..!!
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे,
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से..!!
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है।
Heart Touching Emotional Sad Shayari in Hindi
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है,
जो नसीब में नहीं होता।
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।
मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।
Heart touching best friend shayari
तेरे मेरे प्यार को जमाना देखेगा ऐसे मोड़ दूंगा
बस तू मेरा हाथ मत छोड़ना
वरना मैं दम तोड़ दूंगा..!!
तुम्हें देखे बिना मुझे चैन नहीं आता है
जब तक ना देखूं तुम्हें दिल बेचैन रहता है..!!
मेरी दवा मेरी दुआ भी तू
मैं अगर जी रहा हूं तो उसकी वजह भी तू..!!
दिन को तबाह कर नींदों को उड़ाता है
यह टूटा दिल भी कितना शोर मचाता है..!!
Emotional True Love Heart Touch Shayari
आता है कौन वक्त पर किससे दुआ करे।
अच्छा है अपने गम की खुद ही “दवा” करे।
ये मजबूरियां हैं जो रुकने नही देती
मेरी खुद्दारियाँ मुझे झुकने नही देती
वक़्त की राख में दबा सुलग रहा हूँ
गमों की आंधियां मुझे बुझने नही देती।
बस अब और नहीं झूठी हंसी से चेहरा सज़ा सकता हूं मैं..
अब तो तलाश उन कंधो की है जिसपे सर रख के रो सकूँ..!!
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में
ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा
आँसू भी छुपाने होंगे।
जब दिल रोता हैं ना
आंसु दिखते नहीं है,
दर्द तो बहुत होता है,
चोट नजर आती नहीं है।
ये हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं। हम आपके लिए इसी तरह की Heart touching sad/love shayari in hindi बढ़िया बढ़िया पोस्ट को लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ।
🤟
🙏🏼
Nice shayari😍
thank u dear
интернет-провайдеры по адресу дома [url=https://domashnij-internet-voronezh.ru#интернет-провайдеры-по-адресу-дома]https://domashnij-internet-voronezh.ru[/url].
Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You clearly know what youre talking about, why waste your intelligence on just posting videos to your blog when you could be giving us something enlightening to read?