अगर आप very heart touching sad quotes ढूंढ रहें हैं तो सही जगह पर आये हैं। आपके लिए दिल को छू लेने वाले बेहतरीन Sad Quotes In Hindi जो यकीनन आपको पसंद आएंगे। ये Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi हैं जो आपके जीवन की हर बुरे वक़्त के लिए लिखी गयी हैं।
इन Heart Touching Sad Status को आप Whatsapp, Instagram और Facebook कहीं पर भी Share कर सकते हो।
Heart Touching Love Quotes in Hindi
अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे,
सुनो ज़रा हद में रहा करो !!
मेरे बाद पता चलेगा तुम्हें,
अगर अच्छा नहीं था तो बुरा भी नहीं था मैं !!
एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए,
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!
मुमकिन ही नहीं है की अब मैं पलट जाऊं,
निकल चुका हूँ मैं आँख से आंसू की तरह !!
आँखें लाल और उदासी चेहरे पर,
और वो कहते रहे हम सोए रात भर !!
चल आ तुझे दिखाऊं मैं
अपने शहर की वीरान गलियां
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!
ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले,
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!
ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में,
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
Heart Touching Breakup Quotes In Hindi
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे,
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!
मैंने पान मीठे और,
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!
तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये,
दिल, ख़्वाब, उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा !!
करो तो फिर पूरे दिल से करो,
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है,
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है !!
किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम,
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम !!
कभी फुर्सत मिले तो बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके !!
सफर में चलते चलते रुकना उसकी आदत है,
वो मंज़िल भी बदल ले उसका कोई भरोसा नहीं !!
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
मज़ाक में भी मत किया करो जाने की बात,
ना जाने कितनी मिन्नतों के बाद मिले हो तुम मुझे !!
मत करो किसी से दिल की बात आज कल
लोग सलाह कम देते हैं मज़ाक ज़्यादा बनाते हैं !!
बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में तेरे सिवा,
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरी रूह की तलाशी !!
मोहब्बत को इश्क़ और इश्क़ को जूनून मिला,
गवा दिया सब अपना जब जाकर सुकून मिला !!
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!
कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी,
कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!
कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी,
कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!
Heart Touching Status In Hindi
किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले,
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!
बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे,
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया !!
सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है
टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है
बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे
यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है।
तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था,
कभी सोचा नहीं था कि तू मुझे भूख से मारेगा !!
मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी,
मैंने देखा है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!
हमसे बेहतर अगर मिल जाए तो बता देना,
हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !!
गम नहीं है इन आँसुओं का,
मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!
मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे,
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया !!
मुझे और बीमार कर दिया एक दवाई ने,
मेरी मोहब्बत मिट्टी कर दी तेरी बेवफाई ने !!
हम वो हैं जो खुदा को भूल गए,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो !!
Heart Touching Whatsapp Status
कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर,
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी !!
उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो,
या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी !!
मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे,
जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है !!
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!
वो चलते तो थे मेरे साथ,
मगर किसी और की ही तलाश में !!
लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं,
किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना !!
Heart Touching Sad Status
ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है,
उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है !!
चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार,
हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!
मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं,
मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!
एक सच में ये तुम्हें आज बताता हूँ,
मेरी ग़लती है मैं वफ़ादारी से रिश्ता निभाता हूँ !!
क्यों शिकायत करें हम खुदा से तुम्हारी,
गलती हमारी है मोहब्बत की तुमसे।
सफर शुरू हुआ मगर रास्तों का पता नहीं,
वो मेरी होकर भी मेरी नहीं,
मैं उसका होकर भी उसका नहीं !!
टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!
Heart Touching Quotes In Hindi
वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से,
बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!
छोड़ कर जाने वाले एक दिन,
लौट कर आएगा तू !!
मैं जानता हूँ उसे मेरी फ़िकर नहीं अब,
एक वक़्त था…
जब मैं रोऊं तो वो रो दिया करती थी !!
ख़ैरात में मिली मोहब्बत से
ताउम्र की तन्हाई अच्छी !!
जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना,
ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है !!
कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं
तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है…
उन्हें तो बस जाना ही था,
मेरा रूठ तो बस बहाना ही था।
तुम्हें लतीफा कर लग रहा है,
मेरी बर्बादी की कहानी है !!
कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद,
हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की !!
मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम
तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है।
मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो।
बात बात पर तुम्हारी तरह रो नहीं सकता
हाथ खाली हैं कुछ खो नहीं सकता
मुझसे वफ़ा की उम्मीद मत रखना
मैं किसी एक का हो नहीं सकता।
मैं आशा करता हूँ आपको ये Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी आपके लिए समय समय पर लाता रहूंगा।
Hi
💕
😍